समस्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी लाईसेंस धारकों एवं प्राधिकार पत्र/लाईसेंस लेने हेतु सूचना

रायबरेली: जनपद के समस्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी लाईसेंस धारकों एवं प्राधिकार पत्र/लाईसेंस लेने हेतु इच्छुक आवेदकों को एतद् द्वारा अवगत कराया जाता है कि उक्त लाईसेंस आनलाईन पोर्टल के माध्यम से निर्गत किये जाते हैं। उर्वरक एवं कीटनाशक के नए प्राधिकार पत्र/लाईसेंस niveshmitra.up.nic.in तथा बीज लाईसेंस यू.पी. upagriculture.com पोर्टल के माध्यम से निर्गत किये जाते हैं तथा इसी पोर्टल के माध्यम से उर्वरक एवं बीज के प्राधिकार पत्र/ लाईसेंस नवीनीकृत भी किया जाता है। कीटनाशी लाईसेंस में नवीनीकरण की की व्यवस्था नहीं है। इसका लाईसेंस केवल एक बार ही निर्गत किया जाता है।

उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी के प्राधिकार पत्र/लाईसेंस जारी करने की संपूर्ण प्रक्रिया आवेदन से लेकर लाईसेंस जनरेशन तक आनलाईन है। इच्छुक आवेदनकर्तओं द्वारा इसे घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकता है तथा कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है। संज्ञान में आया है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सअप समूहों एवं समाचारों में बीज, उर्वरक, कीटनाशी लाईसेंस के जारी होने के संदर्भ में असत्य एवं भ्रामक खबरें प्रचारित करायी गयी हैं जोकि पूरी तरह बेबुनियाद है।

उपरोक्त के अतिरिक्त यदि बीज, उर्वरक, कीटनाशी लाईसेंस हेतु किसी जानकारी हेतु संपर्क करना आवश्यक है तो कार्यालय के अधिकृत व्यक्तियों से संपर्क किया जाये। यहां पर यह भी अवगत कराना है कि उर्वरक के फुटकर एवं थोक विक्रय के नये एवं नवीनीकरण लाईसेंस हेतु क्रमशः रू.-1251.00 एवं रू.-2251.00, बीज के नये एवं नवीनीकरण लाईसेंस हेतु क्रमशः रू.-1000.00 एवं रू.-500.00 फीस निर्धारित है। इसी तरह कीटनाशी के नये लाईसेंस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में रू.-1500.00 एवं शहरी क्षेत्र रू.-7500.00 फीस निर्धारित है। कीटनाशी लाईसेंस में नवीनीकरण की कोई व्यवस्था नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *