आवास के नाम पर अवैध धनराशि की मांग करने वाले की दें सूचना: परियोजना अधिकारी डूडा
रायबरेली: परियोजना अधिकारी डूडा शशि कुमार मेहरोत्रा ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) रायबरेली द्वारा संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) जो कि निःशुल्क है। योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी को आवास निर्माण हेतु नियमानुसार तीन किस्तों में (प्रथम किश्त 50,000.00, द्वितीय किश्त 1,50,000.00 एवं तृतीय किस्त 50,000.00) धनराशि कुल रूपये 2,50,000.00 (रू० दो लाख पचास हजार मात्र) सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में निर्गत किये जाने का प्राविधान है। आवास निर्माण के पांच चरणों का जियो टैग नामित संस्था के जेई/सर्वेयर द्वारा किया जाता है। परियोजना अधिकारी डूडा ने कहा है कि योजनान्तर्गत यदि कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप या मोबाइल द्वारा आवास का लाभ प्रदान करने के नाम पर अवैध धनराशि की मांग करता है तो उसके किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आयें तथा इसकी सूचना निकटतम तहसील के उपजिलाधिकारी, नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारी अथवा डूडा के परियोजना अधिकारी के मो0नं0 9151999469 व सी०एल०टी०सी० के मो0नं0 9151999471 पर जानकारी तत्काल देना सुनिश्चित करें। जिससे सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।