Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीरिफॉर्म क्लब में एक्यूप्रेशर चिकित्सा की दी गई जानकारी

रिफॉर्म क्लब में एक्यूप्रेशर चिकित्सा की दी गई जानकारी

रायबरेली। रिफॉर्म क्लब परिसर में एक्यूप्रेशर चिकित्सा की जानकारी देते हुए डा0 भगवान दिन यादव ने बताया कि भारतीय संस्कृति की धरोहर है एक्यूप्रेशर चिकित्सा, इसके नियमित अभ्यास से ठीक होते हैं असाध्य रोग। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर पद्धति से असाध्य बीमारियां शीघ्र ठीक होती है। इस चिकित्सा के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, स्लिप डिस्क सर्वाइकल आदि जैसी अनेक बीमारियों का सफल इलाज एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाता है।
इस अवसर पर डॉक्टर भगवान दिन यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर के बिंदु हाथ के पंजे एवं पर के तलवे में होते हैं जिनको दबाव देकर के या मेथी दाना बांध करके जटिल से जटिल बीमारियों का निदान किया जाता है। इस अवसर पर डा0 भगवानदीन यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा से मानसिक रोगों का उपचार बहुत ही अच्छी तरीके से किया जा सकता है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी जी का शिविर में स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्होंने भी एक्यूप्रेशर पद्धति को लाभकारी बताया। यह भारत की प्राचीन पद्धति है इसे हम सबको अपनाना चाहिए, जिससे बिना दवा के भी हम स्वस्थ रह सके और जरूरत पड़ने पर दवा का भी इस्तेमाल किया जा सके। सभी का स्वागत अनुज कुमार यादव ने किया। एक्यूप्रेशर चिकित्सा जिसमें दूर-दूर से लोग आकर लाभान्वित होते हैं।
इस अवसर पर गिरजा शंकर, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अनंत राम, श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थेे। चिकित्सा शिविर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक जन कल्याण हेतु प्रतिदिन चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments