रूठ गए इंद्रदेव ! सिंचाई विभाग ने भी मोडा मुंह

  • सूख रही धान की फसल ! चिंता में डूबे किसान

शिवगढ़,रायबरेली। जहां एक ओर किसानों से इंद्रदेव रूठ गए हैं। वहीं सिंचाई विभाग ने भी किसानों से मुंह मोड़ लिया है। नहर में पानी न आने से हजारों हेक्टेयर धान की फसल सूख रही है। जिसको लेकर किसान गहरी चिंता में डूबे गए हैं। नहर में पानी ना आने से किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि जुलाई माह में धान की फसल अपनी क्रांतिक अवस्था में रहती। जिन खेतों में जून के अंतिम सप्ताह एवं जुलाई के प्रथम, द्वितीय,तृतीय सप्ताह में धान की रोपाई की गई है। उसमें धान की फसल अपनी क्रांतिक अवस्था में है।

फसल की क्रांतिक अवस्था की समय पौधों में अधिक कल्ले आते हैं और फसल में तेजी से ग्रोथ होता है। ऐसे समय में इंद्रदेव किसानों से रूठ गए हैं पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं हो रही है तो वहीं सिंचाई विभाग ने भी किसानों से मुंह मोड़ लिया है। शारदा सहायक शारदा खण्ड लखनऊ ने सेहगों रजबहा, शिवगढ़ रजबहा में पानी बन्दकर दिया है, जिससे धान की फसल सूखने लगी है। धान की फसल सूखने से किसानों का सुख-चैन और आंखों की नींद गायब हो गई है, किसान गहरी चिंता में डूब गए हैं। लक्ष्मनपुर मजरे असहन जगतपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान एवं प्रगतिशील कृषक देवतादीन पासवान का कहना है कि एक ओर पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं हो रही है वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग ने नहर बन्द कर दी है।

पानी के अभाव में धान की फसल सूख कर कुशी हो रही है यदि नहर में पानी नही छोड़ा गया तो धान की फसल सूखकर चौपट हो जाएगी। पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत, गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि एवं कृषक अंकित वर्मा ने सिंचाई विभाग से नहर में पानी छोड़े जाने मांग की है। हंसवा निवासी रामसुमिरन राजपूत का कहना है कि अभी बहुत से किसानों ने धान की रोपाई नहीं की है जहां एक और धान की फसल सूख रही है वहीं अधिकांश किसान पानी के अभाव में धान की रोपाई से वंचित है। यदि नहर में पानी नहीं छोड़ा गया किसान न तो धान की रोपाई कर पाएंगे और ना ही अपनी फसल बचा पाएंगे।

बैंती निवासी कृषक मायाराम रावत, दिनेश मिश्रा, सुरेश जायसवाल ने जिलाधिकारी से नहर में पानी छोड़वाने की मांग की है। इस बाबत जब सिंचाई विभाग शारदा सहायक खण्ड लखनऊ के जेई रमाकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोस्टिंग के कारण सोमवार की रात 1 सप्ताह के लिए शिवगढ़,सेहगों रजबहा में 1 पानी बंदकर दिया गया है। सोमवार की रात नहर में पानी फिर से छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *