Indian government should intervene to stop the massacre of Hindus in Bangladesh - Dr. Sumant

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को रोकने के के लिए भारत सरकार करे हस्तक्षेप – डॉ सुमंत

स्वास्थ्य बीमा पर 18 परसेंट लगने वाला टैक्स खत्म हो – डॉ सुमंत

श्री डेस्क : बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और उत्पीड़न से आहत वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन गुप्ता ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने की मांग की है l

रायबरेली पहुंचे डॉक्टर सुमन गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बांग्लादेश के हालातो पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है उनकी दुकान लूटी जा रही हैं और विश्व समुदाय चुप होकर बैठा है डॉ. सुमन गुप्ता ने भारत सरकार से भी इस मामले में पर्याप्त कदम उठाने के अपील की है उन्होंने देश में घुसे 10 करोड़ बांग्लादेशियों को भगाने की मांग की है l

वो काशी में 13 और 14 अगस्त को होने वाले वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज के लोगों निमंत्रण देने के लिए रायबरेली पहुंचे हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्टैंप,न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे उनके साथ कई बड़े नेता सम्मेलन में शिरकत करेंगे l

डॉ सुमंत गुप्ता ने लीव इन रिलेशनशिप को मिली मान्यता को भी गलत बताया उनका कहना है कि यह माता-पिता के संस्कारों और भारतीय संस्कृति के ऊपर एक कुठाराघात जो समाज में बौद्धिक अपराध फैलाने का काम कर रहा है l

उन्होंने स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाले 18% टैक्स का भी विरोध किया डॉ सुमंत ने इसे मौलिक अधिकारों का हनन बताया और भारत सरकार से इसे खत्म करने की मांग की l

राष्ट्रीय महासचिव ई.विजय रस्तोगी भी कार्यक्राम में मौजूद रहे उन्होंने रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले को उठाया विजय रस्तोगी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा मामला बताया उन्होंने इसके लिए सीबीआई जांच की मांग की विजय रस्तोगी का कहना है कि रायबरेली के सामाजिक आर्थिक भौगोलिक और राजनीतिक मानचित्र को बदलने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है और इसके पीछे राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ-साथ कुछ स्वार्थी राजनीतिक दल भी हो सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *