सूख चुके कुंऐ इंडियामार्का नल खराब,पानी को लेकर हाहाकार।

दो माह से मोहल्ले वासियों को आश्वासन की घुट्टी पिला रहे नगर पंचायत अध्यक्ष।

मोहल्ले वासियों ने पानी की किल्लत को लेकर नगर पंचायत के खिलाफ खोला मोर्चा।

नसीराबाद रायबरेली : नगर पंचायत नसीराबाद के जिम्मेदारों की मनमानी और लाचर कार्य शैली के चलते भीषण उमस भरी गर्मी में महीनों से पानी के लिए तरस रहे नगर पंचायत के मोहल्ला लाला के बाजार (मौहरिया) के लोगों का आखिरकार धैर्य जवाब दे ही गया। मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जल्द ही पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
नगर पंचायत के नसीराबाद के अधिकारी कर्मचारी भले ही नगर की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने का लाख दावे करते है।लेकिन नगर के विकास में बाधा बन रही अफरशाही से नगर वासियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।बात करें नगर पंचायत नसीराबाद वार्ड नं.1 लाला की बाजार (मौहरिया)की तो इस चार हजार से ज्यादा की आबादी वाले मोहल्ले में शुद्ध पानी को लेकर मोहल्ले के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। शुद्ध पानी के लिए मोहल्ले के लोग तरस रहे हैं। लो वोल्टेज और बिजली कटौती से जहां सबमर्सिबल वीरान पड़े है।वहीं तीन सरकारी हैंडपंपों में से दो हैंडपंप महीनों से खराब होकर गंदा पानी उगल रहें है।ऐसे में सिर्फ एक हैंडपंप के सहारे मोहल्ले वासी मजबूरन अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। मोहल्ले में पानी की किल्लत और लगातार शिकायतों के बाद भी नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही ना होने के चलते मंगलवार को मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत में हो रही मनमानी को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बीते कई महीनो से शुद्ध पानी की किल्लत हैं। लो वोल्टेज व बिजली कटौती को लेकर समर्सेबल भी वीरान पड़े हैं। ऐसे में चार हजार से ज्यादा की आबादी वाले मोहल्ले को सिर्फ एक हैंडपंप के सहारे ही पानी की आपूर्ति हो रही है। एक बाल्टी पानी के लिए घंटो लाइन में लगकर पानी की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। रहा है।पानी की समस्या को दूर कराने के लिए कई बार नगर पंचायत अधिकारियों को बताया जा चुका है। नतीजा सिफर रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द ही पानी की समस्या दूर कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश कुमार, शत्रुघ्न, रामू,राम जी, शंकर, श्यामू, रामखेलावन,धर्मराज समय तमाम नगर वासियों ने जल्द ही पानी आपूर्ति को दुरुस्त कराए जाने और खराब पड़े हैंडपंपों को सही कराए जाने की मांग की है।इस बावत ईओ दिनेश सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है।जल्द ही हैंडपंपों को दुरूस्त करवाकर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *