गढ़ी में 3 माह से खराब पड़ा इण्डिया मार्का नल ! बूंद-बूद पानी को तरस रहे ग्रामीण
आक्रोषित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ! दी आन्दोलन की चेतावनी
शिवगढ़,रायबरेली : शिवगढ़ क्षेत्र के गढ़ी मजरे देहली में रामगुलाम पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे के घर के सामने लगा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प पिछले तीन माह से खराब होने के चलते ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। जिसको लेकर आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन करते हुए खराब पड़े इंण्डिया हैण्डपम्प को बनवाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे हैं अंकित, अनुज, अजीत, भारती, लीलावती,शिवकुमारी, रामलली ने बताया कि यह इण्डिया मार्का हैण्डपम्प पिछले 3 माह से खराब पड़ा है।
जिसे बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व सम्बंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई किन्तु नतीजा शून्य रहा। भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों की समस्या पर किसी ने ध्यान नही दिया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को हैण्डपम्प के पास खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए हैंडपम्प बनवाने की मांग की है। दो दिनों के अन्दर हैण्डपम्प न बनने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करने के साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है।
गढ़ी में हैंडपम्प खराब होने की जानकारी नहीं थी। आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश देकर हैण्ड़पम्प बनवाया जायेगा |
अन्य खबर पढ़े :
- इफको की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में की गई मिट्टी की जांच
- वन माफिया बेखौफ होकर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर चला रहे आरा
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी