स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जाना समर्थकों का हाल
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ संवाद स्थापित कर सुनी समस्याएं
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के गुमावां,भवनपुर, रायपुर नेरुवा में उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमन्त्री दिनेश प्रताप सिंह का संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनी एवं सुझाव मांगे। रविवार को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने गुमावां में प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह की मार्केट में, शिवगढ़ नगर पंचायत के भवनपुर में भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी के आवास पर, रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के आवास पर समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात की एवं उनके साथ संवाद करते हुए क्षेत्र की समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र में हॉट बाजारों के निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने, स्टेडियम के निर्माण के लिए जगह सुनिश्चित करने, तथा क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया कराने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं सुझाव मांगे।
उन्होंने कहा कि मैं रायबरेली का निर्वाचित प्रतिनिधि हूं, शिवगढ़ ने मुझे निर्वाचित करके सदस्य विधान परिषद के रूप में स्थापित किया है। यह मेरा दायित्व है कि जिन लोगों ने मुझे इस लायक समझा, उनकी चौखट तक जाना, उनकी आशा के अनुरुप क्षेत्र का विकास करना, उनका सम्मान करना, उनका हाल-चाल जानना यह मेरा नैतिक दायित्व है, मेरा कर्तव्य है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी निर्देश है कि सरकार जनता के द्वारा जाएं जिनके निर्देश का मैं अनुपालन कर रहा हूं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, पूर्व प्रधान किशोर तिवारी, जन्मेजय सिंह, शरद सिंह, गोविंद नरायण शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, प्रदीप सिंह, रतीपाल रावत, मनीराम यादव, दुर्गेश बहादुर सिंह, कृष्णकांत उर्फ दउवा शुक्ला, विजय रावत, राजकिशोर बाजपेई, संजय मोहन त्रिवेदी, अशर्फीलाल यादव, जानकीशरण जायसवाल, बंसीलाल लोधी, अरुण रावत,लल्लन सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी