निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी ने पहाड़पुर में जनसम्पर्क कर मांगा जीत का आर्शीवाद 

  • बड़े-बुजुर्गों एवं माताओं बहनों के पैर छूकर मांग रही जीत का आशीर्वाद

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करने के लिए जनता के दिलों में गहरी पैठ बनाने में जुटी हुई है। अर्चना पासी और उनके पति राजकुमार पासी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क करते हुए बड़े बुजुर्गों एवं माताओं बहनों के पैर छूकर जीत के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं।

रविवार को नगर पंचायत के पहाड़पुर वार्ड में जनसम्पर्क करते हुए अर्चना पासी ने कहाकि उनकी जीत से नगर पंचायत की सम्मानित जनता की जीत होगी, आम जनमानस की जीत होगी, बड़े बुजुर्गों की जीत होगी, माताओं, बहनों और युवाओं की जीत होगी। अर्चना पासी ने सभी विनम्र अपील करते हुए कहाकि आगामी 4 मई को चुनाव चिन्ह अनार पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाये। जन्होंने कहाकि जिस तरह चुनाव में आप सबके बीच आ रही हूँ चुनाव जीतने के बाद भी आपके बीच आती रहूंगी। अर्चना पासी ने युवाओं, माताओं बहनों एवं बड़े बुजुर्गों से विकास का वादा करते हुए कि आप सबके आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बनी तो बगैर भेदभाव के समूची नगर पंचायत में विकास कार्य कराने का काम करुगी। गरीबों को आवास,बृद्धों, दिव्यांगों को पेंशन दिलाने का काम करुगी।

भविष्य में कभी भी किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगी। जिनका कहना है कि हमेशा सभी का सम्मान किया है और हमेशा सम्मान करती रहूंगी। अर्चना पासी और राजकुमार पासी का मिलनसार सरल व्यक्तित्व समर्थकों में ऊर्जा भरने का काम कर रहा है। अर्चना पासी को भारी मतों से जिताने के लिए उनके समर्थक पूरी ऊर्जा एवं लगन के साथ डोर टू डोर जाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं।

चंद दिनों की मेहनत के बलबूते पिछले जिला पंचायत के चुनाव में रनर प्रत्याशी रही अर्चना पासी इस बार नगर पंचायत के चुनाव में मतदाताओं को रिझाने एवं मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत हासिल हो जिसको लेकर अर्चना पासी और राजकुमार पासी पूरी विनम्रता एवं आदर के साथ मतदाताओं से जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *