श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- विद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा बनी रही लोगों के आकर्षण का केंद्र
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया। स्वतंत्रा दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर विद्यालय के संस्थापक प्रदीप कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई करीब 1 किलोमीटर से लम्बी तिरंगा यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहे। हाथों में तिरंगा लेकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह पूर्वक वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारे लगाकर लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर रहे थे। एक किलोमीटर से अधिक लम्बी एवं पूरी तरह अनुशासित तिरंगा यात्रा को देखकर ऐसा लग रहा था मानो आजादी के स्वर्णिम युग का उदय हुआ हो।
तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं भारत माता के जयकारे लगाते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। क्षेत्र के जागरूक लोगों की मानें तो देश की आजादी के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है जो हर घर में तिरंगा लहरा रहा है। हाथों में तिरंगा लेकर गली कूचों से गुजरी तिरंगा यात्राओं ने राष्ट्र में जो देशभक्ति का माहौल खड़ा किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ सदियों सदियों तक याद रहेगी। तिरंगा यात्रा में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भरत सिंह, प्रधानाचार्य इंदु बाला सिंह, आशीष मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी