राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत देश प्रेम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने “मेरा देश रंगीला”, “यह देश है वीर जवानों का”, “मेरा रंग दे बसंती चोला” आदि गीतों पर खूब धमाल मचाई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह पहला अवसर है जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हर घर में तिरंगा लगाया गया है, जो अत्यंत सराहनीय है।
प्राइमरी और जूनियर क्लास के बच्चों ने मार्च पास्ट भी किया। कार्यक्रम के उपरांत देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भी संपन्न हुई, जिसमें वेदांश अथर्व, आराध्या, नवप्रीत, बिलाल, साक्षी, हीरल, व्योम, एंजेल, अनन्या, आकांक्षा का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम के उपरांत चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में रवींद्रनाथ हरि, स्वालेहा, सारा, स्मृति, सादिया, कंहकशा, ज़ेबा, अशफिया, शुभांगी, प्रेमलता, शताक्षी, शालिनी, अंशिका, आयुषी, श्रुति, महिमा, अमित, वर्णिका, सुष्मिता, प्रतीक्षा, नेहा शिवली, अंजलि, मोनिका, नसरा, प्राची, रमसा, मंतशा, आकांक्षा, तंजीम, प्रियंका, इशरत, ईशा, सोनम, दीपिका, नैंसी, गरिमा, शिवि, अदिति, तौफीक, अजय का सहयोग सराहनीय रहा।