जीराजपुर में अधूरे पड़े शौचालय, ग्रामीण परेशान
- ग्रामीणों की तमाम शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी बेखबर
बुलंदशहर : सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर गांव- गांव में शौचालय का निर्माण कराया गया था। अब करीब 5 साल बीत जाने के बावजूद भी बनाएं गए शौचालय अधूरे पड़े हैं। शौचालय का प्रयोग नहीं होने के कारण खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी बेखबर है।
जनपद बुलंदशहर के पहासू ब्लाक क्षेत्र के गांव में जीराजपुर में लाखों रुपए खर्च कर शौचालयों का निर्माण कराया था। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलाते अभी तक अधिकांश शौचालय का कार्य पूरा नही हुआ है। गांव गांव में लाखों रुपए की लागत से गांव में बनाए गए दर्जनों शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हैं। शौचालय का कार्य पूरा नहीं होने के कारण ग्रामीण प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। गांव में बने अधिकांश शौचालय अधूरे पड़े हैं। अधूरे पड़े शौचालयों में किसी की छत नही है तो किसी का दरवाजा नही है तो कोई खंडर में तब्दील हो रहा है। गांव निवासी राजू ने बताया करीब आठ साल पूर्व में गांव स्वच्छता भारत मिशन अभियान के तहत गांव में शौचालयों का निर्माण हुआ था जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिसके चलते आज भी गांव के अधिकांश लोग जंगल में शौच के लिए जाते हैं। मामले में पहासू एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह ने बताया अधूरे शौचालय का मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।