न्यू पब्लिक में छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
- भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्यौहार : विवेक बाजपेयी
शिवगढ़,रायबरेली। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ में धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों के रोली अक्षत का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में भारतीय सभ्यता और संस्कृति देश की एकता और अखंडता की परिचायक। यहां विभिन्न प्रकार की विविधताएं होते हुए भी अनेकता में एकता दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। बहनें भाइयों के रोली अक्षत का तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं वहीं भाई बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनूप पांडेय,शिक्षक पुष्करनाथ शुक्ला, आशीष, अंकित वर्मा, श्यामू तिवारी, श्याम सैनी, दीपक पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।