श्रीराम कथा के समापन पर धूमधाम से निकाली गई विसर्जन यात्रा
रिपोर्ट अंगद राही
- विसर्जन यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
- सनातन धर्म से जोड़ने का काम करते हैं धार्मिक आयोजन : राजकुमार पासी
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राचीन कालीन श्री बरखण्डी नाथ महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित श्रीराम कथा के समापन पर कथा व्यास पण्डित नरसिंह दास जी महराज के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर परिसर से अवसानेश्वर महादेव के लिए विसर्जन यात्रा निकाली गई।
विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालु डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर थिरके। विसर्जन यात्रा का शिवगढ़ बाजार, दामोदर खेड़ा,भवानीगढ़ चौराहा, मनऊ खेड़ा,पिपरी,तरौंजा,कुम्भी में श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद उम्मीदवार एवं युवा समाजसेवी राजकुमार पासी, हनुमान प्रसाद रावत ने कथा व्यास नरसिंह दास जी महाराज को माला पहनाकर अपने समर्थकों के साथ विसर्जन यात्रा का जोरदार स्वागत किया। राजकुमार पासी ने कहा कि कथा- भागवत से लोगों में श्रद्धा भक्ति की भावना जागृत होती हैं ऐसे धार्मिक आयोजन लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने का काम करते हैं। इसलिए ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर अनिल शुक्ला, लवकुश मिश्रा, पंकज मिश्रा, ललित तिवारी,छेद्दा, अंजनी कुमार, राजू दीक्षित, रमेश मौर्य, विष्णु गोस्वामी, अनूप मिश्रा सुशील कुमार, रिंकू जायसवाल, मुकेश कुमार, अमरजीत सिंह ,कन्हैया मिश्रा, मोहन त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।











