मेंस टी 20 वर्ल्ड कप अगर बारिश की वजह से मैच नही हुआ तो कौन होगा विजेता
श्री डेस्क रायबरेली :T20 WORLDCUP (SA,VS INDIA) T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में फाइनल मैच 29 जून को भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एक तरफा मुकाबले में करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की वहीं भारत ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 68 रन से हराकर मैच को एक तरफ बना दिया और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो किसी भी वर्ड चैंपियनशिप में पहली बार फाइनल खेलेगी वहीं भारत 8 महीने पहले ही 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल का मैच खेल चुकी है जहां पर ऑस्ट्रेलिया के हाथ उसे पर अजय का सामना करना पड़ा था दक्षिण अफ्रीका के ऊपर पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में फाइनल खेलने का दबाव भी होगा वही पर भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के तीन फाइनल खेल चुका है 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व में T20 वर्ल्ड कप का विश्व चैंपियन भी भारत बन चुका है
फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच 29 जून को अगर बारिश की वजह से मैं श्रद्धा होता है तो क्या होगा तो इसके लिए अगर 29 जून को मैच रद्द होता है तो रिजर्व डे यानी 30 जून को मैच पुनः कराया जाएगा अब यहां पर बहुत से क्रिकेट के प्रेमी यह भी जानना चाहते होंगे कि अगर 30 तारीख यानी रिजर्व डे को भी मैच नहीं हुआ तो क्या होगा तो इस स्थिति में दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा इसके असर कम ही दिखाई देते हैं अगर 29 जून को मैच नहीं हो पता है तो 30 जून को मैं जरूर होगा क्योंकि मौसम विभाग ने भी बारिश के आसार कम ही बताएं हैं फाइनल के दिन जिओ टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और दबाव को बेहतर ढंग से समझ लेगी वही टीम T20 वर्ल्ड कप की विजेता बनेगी
अगर भारत की बात करें तो इस समय एक दो फ्लेयरों को छोड़कर सभी प्लेयर अपने बेहतरीन फार्म में है कप्तान रोहित शर्मा अच्छी कप्तानी के साथ-साथ खुद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को एक बेहतरीन नेतृत्व भी प्रदान कर रहे हैं भारत के पास जहां विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं तो वहीं पर स्पिन गेंदबाजी भी इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी में से एक है बल्लेबाजी में बहुत ही गहराई है 9 नंबर तक बल्लेबाजी मजबूत दिखाई देती है जिसमें से सात बल्लेबाज अपने बेहतरीन फार्म में है
अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उनके पास एक बहुत ही सटीक पेस अटैक है जिसकी अगुवाई रबाडा नोकिया और जॉनसन करते हैं तपरेज समसी के रूप में उनके पास एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज है साथ में ही केशव महाराज किस दिन गेंदबाजी में बेहतरीन विकल्प भी है बल्लेबाजी की बात करें तो हेनरी हेनरी क्लासेन विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं उसके अलावा कप्तान मकरम मिलर जैसे भी स्तरीय बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी की बखिया उड़ाने में सक्षम लगते हैं कल वाले दिन जो भी टीम अपने दिमाग को शांत रखकर संतुलन के साथ खेलेगी निश्चित ही वह टीम विश्व विजेता बनेगी दोनों ही टीमों के पास यह मतदा है लेकिन अगर प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो इस समय भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी जरूर दिखाई पड़ता है