Consumers, upset with the electricity department's workshop, demonstrated! sloganeering of

विद्युत विभाग की कार्यशाली से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन ! की नारेबाजी

विद्युत विभाग की लापरवाही से 29 घण्टे गर्मी से बिलबिलाते रहे उपभोक्ता

शिवगढ़,रायबरेली :  विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के नरायनपुर में भीषण गर्मी में उपभोक्ता 29 घण्टे तक बिलबिलाते रहे, उपभोक्ताओं की शिकायत का विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिखाई दिया। जिसको लेकर नरायनपुर में विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। दूसरे दिन उप जिलाधिकारी से शिकायत करने पर हरकत में आए विद्युत कर्मियों ने विद्युत फाल्ट सही की तब कहीं जाकर बिजली आई। प्रदर्शन कर रहे हनोमान, रामस्वरूप, रामलाल, शिवपूजन, अन्नू तिवारी, शिवराज आदि लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे लाइट कट हुई थी दिनभर बिजली नहीं आई दिन में कई बार शिकायत की गई किन्तु उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी, रात करीब 8 बजे बिजली आई तो इतना लो वोल्टेज था कि सीएफएल तक नहीं जल रहे थे थोड़ी- थोड़ी देर पर रात भर विद्युत कटौती का खेल जारी रहा। दूसरे दिन शुक्रवार को महराजगंज उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता से शिकायत की गई तो कहीं दोपहर करीब 12 बजे विद्युत फाल्ट को सही किया गया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जेई, एसडीओ का नम्बर उठाता नहीं है विद्युत उपकेंद्र में शिकायत करने जाओ तो विद्युत कर्मचारी अभद्रता पूर्वक बर्ताव करते हैं। वहीं नगर पंचायत के रहने वाले राकेश त्रिवेदी, राज भैया उर्फ राज दीक्षित, अमित मिश्रा, दीपक अवस्थी, जगदीशपुर के रहने वाले अंजनी अग्निहोत्री आदि लोगों ने विद्युत कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। अंजनी अग्निहोत्री ने बताया कि पावर हाउस फोन करके शिकायत करो तो कर्मचारी अभद्रता पूर्वक बात करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे। महराजगंज उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली थी विद्युत व्यवस्था सही कराने के लिए एक्शियन को बोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *