पार्टी पदाधिकारियों के बर्ताव से आहत सपा जिला उपाध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र
शिवगढ़,रायबरेली। पार्टी पदाधिकारियों के व्यवहार एवं जमीनी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा के चलते समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद्रभाल उर्फ शिवशंकर पटेल ने अपने पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि पार्टी के उच्चाधिकारियों के बर्ताव व जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के चलते पद और सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ।











