सैकड़ो श्रोताओं ने श्रीमद् भागवत कथा का किया रसपान
- पंडित श्री रामानुजाचार्य ने 88000 सौनकादि ऋषियों की व भक्ति वैराग्य की कथा सुनाई
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : नगर पंचायत हैदरगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा महात्म की कथा बड़े सुंदर ढंग से कथा व्यास पंडित रामानुजाचार्य जी ने अपने मुखारविंद से सभी भक्तों को कथा श्रवण कराई किस प्रकार से सूत जी ने 88 000 संतो को कथा श्रवण कराई और नारद जी ने कौतुक देखा भक्ति माता के सामने ज्ञान वैराग्य अचेत अवस्था में पड़े हुए थे उधर से नारद जी जा रहे थे नारद जी को देखकर के भक्ति माता ने नारद जी को बुलाया और नारद जी ने ज्ञान बैरागी के बुढ़ापे को दूर करने के लिए वेद वेदांत का पाठ किया लेकिन उससे कोई प्रभाव नहीं हुआ एक आकाशवाणी द्वारा नारद जी को सूचना प्राप्त हुई सत्कर्म करिए सत्कर्म क्या है नारद जी समझ नहीं पाए और नारद जी चिंतित चले जा रहे थे सनत सनत कुमारों के द्वारा नारद जी को सत्कर्म के बारे में बताया गया की श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रवचन से भक्ति माता और ज्ञान वैराग्य का बुढ़ापा दूर होगा और उनके बुढ़ापे को दूर करने के लिए नारद जी ने सनत कुमारों के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का संकल्प लिया और कथा को श्रवण करते ही भक्ति देवी और ज्ञान वैराग्य के दुख का निवारण हुआ और युवावस्था में वापस आ गए भक्ति देवी के मन में श्रद्धा भाव जागृत हो गया और आज सनत कुमारों ने कहा कि तुम जाओ और भक्तों के हृदय में निवास करो और उसके बाद में द्वितीय बेला में धुंधकारी आदि की कथा बड़े सुंदर ढंग से संपन्न हुई इसमें बहुत से भक्तों ने बढ़-चला करके हिस्सा लिया और सभी कथा सुनकर के आनंदित हुए।
कथा के यजमान श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव अपनी धर्मपत्नी के साथ चारों धामयात्रा के तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा सुनना प्रारंभ किया। कथा व्यवस्थापक अनिल कुमार श्रीवास्तव सुनील कुमार श्रीवास्तव सुशील कुमार श्रीवास्तव किरण श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव सुबोध श्रीवास्तव चिन्मय श्रीवास्तव सर्वेश श्रीवास्तव प्रखर श्रीवास्तव व मनीष श्रीवास्तव विक्की श्रीवास्तव शिवओम सोनी उमाशंकर मिश्रा विपिन साहू,अर्जुन सिंह इंद्र कुमार आदि सैकड़ो श्रोतागण ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।