शिवगढ़ में बाबा जयगुरुदेव संगत द्वारा किया गया विशाल भण्ड़ारे का आयोजन

  • बीमारियों से बचने के लिए अपनाना होगा शाकाहारी सदाचारी जीवन : वक्ता
  • भण्डारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

शिवगढ़,रायबरेली। शाकाहारी,सदाचारी, नशा मुक्ति अभियान के तहत त्रयोदशी के पावन अवसर पर शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली चौराहा स्थित सत्यनारायन साहू के दरवाजे बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा सत्संग एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सत्संग में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रामशंकर पाल ने बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महराज का संदेश सुनते हुए कहा कि 2024 में तरह-तरह की बीमारियां आएंगी, देश विदेश में अर्थ की कमी होगी, प्रकृति के प्रकोप से भूचाल,जलजला जैसी आपदाएं आएंगी। जिनसे बचाव के लिए सभी को शाकाहारी,सदाचारी जीवन अपनाना होगा।

आत्म कल्याण के लिए नित्य,पूजा,पाठ, साधन भजन एवं बाबा जयगुरुदेव के नाम का जाप करना चाहिए। सत्संग के समापन पर विशाल भत्डारे का आयोजन किया गया, दोपहर से शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चला,जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।

इस मौके पर भाजपा विधानसभा विस्तारक रोहित, रामशरन यादव, जयशंकर प्रसाद विश्वकर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर जीबी सिंह, दिनेश सिंह भदौरिया, राकेश सैनी,हुबलाल वर्मा, जय श्री सैनी राकेश सैनी, राकेश कुमार,टीनू चन्द्रा, हरिपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिव शरण सिंह, अखिलेश साहू, राधेश्याम शर्मा, प्रताप नारायण शुक्ला, अजय मिश्रा, शिवमोहन सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *