उद्यान विभाग हाईटेक नर्सरी को दे रहा बढ़ावा ! किसानों पर रहा योजनाओं की बारिश
-
उद्यान विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं से बदल जाएगी किसानों की किस्मत
-
शिवगढ़ क्षेत्र के बहुदाखुर्द, कसना में लगाई गई जन चौपाल
रायबरेली। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत बहुदाकला व न्याय पंचायत कसना में जन चौपाल लगाकर प्रमुख औद्यानिक विकास कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों को पत्रक देकर अनुमन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। शिवगढ़ क्षेत्र में तैनात उद्यान निरीक्षक वीरेश कुमार ने किसानों को हाईटेक नर्सरी की जानकारी देते हुए बताया कि एक हेक्टेयर में नर्सरी तैयार करने पर अनुमानित लागत 15 लाख लगेगी।
जिसका 50 प्रतिशत अधिकतम 7.50 लाख अनुदान सरकार देगी। जिन किसानों के पास एक हेक्टेयर से कम जमीन है वह 2 बीघे में भी हाईटेक नर्सरी तैयार कर सकते हैं 2 बीघे पर 3.75 लाख अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही जो किसान केला की खेती करना चाहते हैं उनके खेत तक पौधे सरकार पहुंचाएगी। जिस पर सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं आम अथवा अमरूद का बगीचा लगाने पर पौधों और दवा का पैसा सरकार देगी।
हल्दी,मिर्च, प्याज की खेती करने पर उद्यान विभाग द्वारा नि:शुल्क बीज दिया जाएगा। जो किसान टमाटर, पात गोभी, बंद गोभी,फूल की खेती करना चाहते हैं उन किसानों को पौने एक बीघे के लिए 5 पैकेट नि:शुल्क बीज दिया जाएगा। इसके अलावा जो किसान बेमौसम सब्जी अथवा फूल आदि की पाली हाउस में संरक्षित खेती करना चाहते हैं उन किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। मधुमक्खी पालन करने पर 50 बक्सों पर 88 हजार अनुदान मिलेगा।
उद्यान उपनिरीक्षक ने बताया कि शक्ति चालित मशीनों एवं उपकरणों यथा 20 पीएचपी तक टैक्टर, पावर टिलर, स्प्रेयर आदि पर अनुमन्य लागत के सापेक्ष 25 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक अनुदान देय है। यह धनराशि 20 बीएचपी ट्रैक्टर पर अधिकतम एक लाख तक अनुमन्य है। इस मौके पर बहुदाकला में जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार वर्मा बहदाखुर्द प्रधान अनिल वर्मा, आलोक वर्मा ,राकेश यादव,पिण्डौली प्रधान प्रतिनिधि विकाश वर्मा,राजेश कुमार, शेर सिंह,राजेश वर्मा इसी क्रम में कसना में जिला पंचायतविनय वर्मा,रामपाल सिंह,कसना प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकान्त उर्फ दउवा शुक्ला,रमेश कुमार मौर्य,वीरेंद्र यादव,राजकिशोर बाजपेई,विनोद मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी