हुआ भीषण सड़क हादसा सूची चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
Raebareli News: रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौकी के पास रात करीब 1:30 बजे एसबीआई बैंक के सामने दो वाहनों में हुआ भीषण भिड़ंत मौके पर तीन लोग हुए घायल ।
हम आपको बता दें कि सलोन प्रयागराज मार्ग पर सूची चौकी के निकट एसबीआई बैंक के सामने दो चार पहिया वाहनों में हुआ भीषण हादसा जिसमें 3 लोग हुए घायल घायल सुशील तिवारी पुत्र वासुदेव तिवारी महादेवपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर का मूल निवासी है जो वाहन संख्या यूपी 32 के 2515 टाटा नेक्सा वा पिकअप चालक सुरेंद्र पुत्र राजकिशोर निवासी शंभू खेड़ा थाना धौरवा जनपद उन्नाव घायल हुए घायलों को सूची चौकी इंचार्ज पंकज शरद तथा उनके थाने की समस्त टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा जिला अस्पताल भिजवा दिया गया ।











