रामजानकी मन्दिर परिसर में ऐतिहासिक होली मिलन समारोह सम्पन्न
रायबरेली। शिवगढ़ कस्बा स्थित रामजानकी मन्दिर प्रांगण में शिवगढ़ राजघराने का सार्वजनिक ऐतिहासिक होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। हर साल की तरह होली के आठव शीतलाष्टमी को पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा बुधवार को पूर्वाहन 1 बजे से आयोजित होली मिलन समारोह देर शाम तक चला। जिसमें शिवगढ़ क्षेत्र की 36 सों ग्राम पंचायतों के साथ ही नवसृजित शिवगढ़ पंचायत के हर एक वार्ड से भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे के गले लगकर होली की शुभकामनाएं।
होली मिलन समारोह में रायबरेली जनपद के साथ गैर जनपदों से आई नामी-गिरामी हस्तियों ने राजपरिवार से मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में आए सभी लोगों को अमीर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शिवगढ़ राजमहल के मालिक पूर्व एमएलसी राजा राकेश सिंह ने बताया कि यह होली मिलन समारोह हर साल फागुन मास की शीतलाष्टमी को सैकड़ों वर्षों से होता चला रहा है। पहले यह होली मिलन समारोह सिर्फ क्षत्रीय होली मिलन समारोह के रूप में मनाया जाता था। जिसमें सिर्फ क्षत्रिय समाज शामिल होता था।
सिंह ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व जब मैं राजनीतिक और सामाजिक जीवन में आया तो मैंने महसूस किया कि एक उत्तम समाज की रचना सभी जातियों के समावेश से ही सम्भव है। समाज में रहने वाले सभी लोग एक दूसरे के पूरक हैं क्योंकि कोई सुख-दुख पड़ने पर सभी जाति-पात को भूल कर एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
यही कारण है कि पिछले 40 वर्षों से राजघराने का क्षत्रिय होली मिलन समारोह सार्वजनिक होली मिलन के रूप में मनाया जाने लगा। राजघराने के इस होली मिलन समारोह में आज भी धवांरी एवं फगुवा गीतों की धूम रहती हैं, 3 दर्जन से अधिक टोलियों ढोलक की थाप एवं मंजीरे की झंकार जमकर होली गीत गाए। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो मथुरा वृंदावन का होली मिलन समारोह हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रूप से पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह, नन्दकिशोर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर जीबी सिंह, दिनेश सिंह भदोरिया, शशी भदोरिया, हनुमान सिंह, रमेश सिंह, राधेश्याम सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, दुर्गेश अवस्थी, राजबहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, नीरज शुक्ला, रजत वर्मा, वीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










