शिवगढ़ ब्लॉक की 43 सों ग्राम पंचायतों में नेता जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

  • शिवगढ़ ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

शिवगढ़,रायबरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन एवं सपा के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल की अगुवाई में शिवगढ़ क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेताजी को नम आंखों से अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

क्षेत्र के गूढ़ा स्थित लग्घुवीर बाबा मन्दिर प्रांगण में बनी बारादरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, वरिष्ठ सपा नेता मुनेश्वर पासी, पप्पू यादव, संतराम, संजय, सर्वजीत, श्रीराम, रमाकांत, राम साजन यादव, सियाशरन सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं मूर्ति माता रायपुर में रामगुलाम पासी, राम साजन यादव सहित सपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों आदर्श और सिद्धांतों को याद किया।

नहर कोठी भवानीगढ़ में सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती, उदयराज यादव, महेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने धरती पुत्र मुलायम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गूढ़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भानु प्रकाश पटेल ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी किसानों, नौजवानों और मजदूरों के सच्चे मसीहा थे।

नेता जी ने बगैर राजनीतिक पारिवारिक बैकग्राउंड के उत्तर प्रदेश से 3 बार मुख्यमंत्री बनने से लेकर देश के रक्षामंत्री तक का सफर तय किया। इसके साथ ही दो बार प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे। उन्होंने कहा कि नेताजी की कमी हमेशा खलती रहेगी। श्री पटेल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव में नेताजी की छवि दिखाई दे रही है। कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है कि नेताजी के अधूरे सपनों को उनके पुत्र एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *