दिवंगत सेवानिवृत शिक्षक नरेंद्र विक्रम सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
- हमेशा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रिय नरेंद्र विक्रम सिंह : सुरेंद्र वर्मा
शिवगढ़,रायबरेली। हमेशा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रिय रहे क्षेत्र के गूढ़ा गांव के रहने वाले 76 वर्षीय दिवंगत सेवानिवृत शिक्षक नरेंद्र विक्रम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 3 जून 1947 को गूढ़ा की पावन मातृभूमि पर जन्मे नरेंद्र विक्रम सिंह पिछले कई सालों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। जिसका बीमारी के चलते बीते 13 सितम्बर 2023 को लखनऊ में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था।
क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेड़ारु के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मण्डलीय कोषाध्यक्ष रहे नरेंद्र विक्रम सिंह ने क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैंती में काफी दिनों तक अपनी सेवाएं दी थी, जिनके पढ़ाए छात्र-छात्राएं आज शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार आदि विभिन्न पदों पर आसीन हैं।
नरेंद्र विक्रम सिंह 30 जून सन् 2009 को प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत हुए थे, सेवानिवृत्ति के बाद वे लगातार सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे। जिन्होंने अपने सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के कारण लोगों के दिलों में गहरी जगह बना रखी थी। जिनके निधन की खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि नरेंद्र विक्रम सिंह हमेशा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रिय रहे। जिनकी स्मृति में भण्डारे एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित पत्नी माया देवी, पुत्री अर्चना सिंह, बेटे दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह,सुपौत्र सिद्धान्त सिंह,सुपुत्री रिद्धि सिंह,तनिष्का सिंह, स्वास्तिका सिंह ,अमित सिंह,सुमित सिंह, मोहित सिंह,वैभव,अर्चना सिंह,जिला पंचायत सदस्य एवं एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा,राजकुमार शुक्ला,पूर्व प्रधान शिवशंकर वर्मा,शिक्षक दिनेश वर्मा,हनू,मनू,बालाजी,राज कमल,शिवम् पटेल,रतन चौरसिया,मुकेश सिंह आदि लोगों ने उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।