कर्नाटक में सात दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट में प्रतिभाग करने पहुंची इस ग्राम पंचायत की प्रधान,विकास कार्यो में अव्वल रही ग्राम पंचायत
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विकासखंड हैदरगढ़ अंतर्गत सीधियांवा ग्राम पंचायत में सॉलिड एवं लिक्विड बेस्ट प्रबंधन ग्राम पंचायत सचिवालय का सकुशल संचालन व जल संरक्षण तथा 9 विषयगत थीमों पर किए गए बेहतर कार्यों को देखने हेतु प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ एक्स्पोज़र विजिट करने का अवसर मिला। मैं बड़े हर्ष के साथ बताना चाहती हूं कि मैंने ग्राम पंचायत सिधयावां में बड़ी लगन और मेहनत करके क्षेत्र के विकास कार्य करने का काम किया तो मुझे कर्नाटक राज्य में सात दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट करने का अवसर मिला मैं अपने ग्राम पंचायत के सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि सबके आशीर्वाद से और अपनी कड़ी मेहनत से इस अवसर को प्राप्त हुई हूं। मेरे साथ ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रेश कुमार ने भी मेरे कार्य योजनाओं में विधिवत सपोर्ट किया उन्हें भी इस अवसर का लाभ मिला। आपको बताते चले की ग्राम पंचायत सिंधियावा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का हमने वीणा उठाया है माह प्रति माह साल दर साल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने के लिए मैं कटिबद्ध रहूंगी।