सभी दुखों के नाशक है गुरू और भगवान: नरसिंह दास महाराज

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील कुमार 

बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ के बीजापुर गांव कलश यात्रा के पश्चात शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जिसके कथा वाचक परम पूज्य नरसिंह दास महाराज ( मालिनपुर मठ प्रमुख) है।

शिव महापुराण कथा में आज प्रथम दिन कथा वाचक नरसिंह दास ने भगवान पंडाल में मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होने कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है वह कब क्या करते है किसी को कुछ नही पता नहीं है वह अन्र्तयामी है जो मनुष्य भगवान और गुरू के सानिध्य में रहता है वह कभी दुखी नही रहता क्योंकि गुरू सत्य की राह पर चलना सिखाता है और अपने शिष्य को ज्ञान पिरो कर ज्ञानी बनाता है उसे चलना सिखाता है और जब उसके पास ज्ञान की प्राप्ति हो जाती है और बताए गये राह पर चलता है तभी उसके दर्शन प्रभु से संभव हो पाता है और उसकी हर इच्छाओं की पूर्ति होती है।

इस लिए गुरू ज्ञान के बिना कुछ संभव नही है, लिखा है गुरू गोबिंद दोउ खड़े काके लागू पाय बलिहारि गुरू आपने गोबिन्द देव बताए। उन्होने आगे कहा कि जब जब धरा पर असुरो और अधर्मियों के द्वारा अधर्म बढ़ा हुआ है तब तब भगवान किसी ना किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संघार कर अपने भक्तों की रक्षा करने का काम किया है।

यजमान शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि उक्त कथा रात 08 बजे से प्रारंभ होकर रात 11 बजे समापन होता है। कथा के प्रथम दिवस पर मुख्य रूप से पत्रकार संतोष सिंह जिला ब्यूरो राष्ट्रयतावादी, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, बबलू सिंह, मुन्ना सिंह, शोभित सिंह, गौरव सिंह, डॉ पवन सिंह ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *