विद्यालय राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : विद्यालय राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान मलूकपुर गदिया बाराबंकी में वर्ष 2022 23 का वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया l वार्षिक परीक्षा फल छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक के साथ आकर प्राप्त किया l

इस वार्षिक परीक्षा फल में परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा l सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक  हनोमान प्रसाद  ने सभी अभिभावकों का सादर आभार व्यक्त किया व पुरस्कार वितरण किया l विद्यालय संचालक डॉक्टर वीर बहादुर  ने छात्रों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय के संचालन को और सुदृढ़ करने व छात्रों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए शिक्षण तकनीकी में और सुधार करने का आश्वासन भी दिया l

इस वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य  अमित श्रीवास्तव  ने समस्त अभिभावकों का सादर धन्यवाद दिया तथा अभिभावकों को उनकी छात्रों के प्रति जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए सहयोग करने के लिए प्रेरित किया व प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अंत में नए सत्र के सभी अभिभावकों को छात्रों व शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चरण सिंह,उदय, सुशील सर,राहुल,राहुल,शिवा,बृजेंद्र, गरिमा,लक्ष्मी,अंजलि,गुड़िया रानी,एकता,दुआ,अमृता,निधि, कल्पना,अपूर्व,गीता,कुलसुम, शिखा सहित सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *