शिवगढ़ से बाला जी,मथुरा,वृन्दावन पहुंचा भक्तों का जत्था

  • बाला जी, मथुरा, वृंदावन जाने से पूरी हो जाती है मन की हर मुराद : रविशंकर

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र से बालाजी, मथुरा, वृंदावन पहुंचे दर्शनार्थियों के जत्थे ने बालाजी महाराज, मां वैष्णो देवी, राधा- कृष्ण, श्री बांके बिहारी, यमुना जी के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। गौरतलब हो कि शनिवार की देर शाम शिवगढ़ क्षेत्र के गढ़ी मजरे देहली गांव के रहने वाले रविशंकर के नेतृत्व में दर्शन के लिए निकले क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती से पत्रकार अंगद राही, एकल विद्यालय की पूर्व आचार्या बहन सारिका,शिक्षक प्रदीप गुप्ता, अंजली, सुमन, जान्हवी, आयुषी, आर्यन, तान्या,अग्रिमा सहित दर्शनार्थियों के जत्थे ने रविवार की प्रात: सबसे पहले मेहंदीपुर राजस्थान पहुंचकर बालाजी महाराज, शनि देव सहित विभिन्न मन्दिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद मांगा। जिसके बाद पूर्वाहन करीब साढ़े 3 बजे मथुरा,वृंदावन पहुंचे भक्तों के जत्थे ने मां वैष्णो देवी के मन्दिर में माथा टेककर मातारानी से आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही भक्तों ने प्रेम मंदिर, राधा कृष्ण,बांके बिहारी मन्दिर,तुलसीवन में दर्शन करने के साथ ही गोवर्धन पर्वत, यमुना जी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। रविशंकर और सारिका ने बताया कि जब से बालाजी महाराज दर्शन के लिए जाने लगे उनके सारे संकट दूर हो गए। उन्होंने बताया कि श्री बालाजी महाराज के स्मरण मात्र से सारे संकट दूर हो जाते हैं। वहीं प्रदीप गुप्ता,जान्हवी ने बताया कि सच्चे मन से बालाजी, मथुरा, वृंदावन जाने से मन को शांति मिलती है, प्रभु की कृपा से मन की सभी मुरादे पूरी हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *