धूमधाम से निकाली गयी श्रीराम मन्दिर प्राण अभियान की भव्य शोभायात्रा

  • आरएसएस एवं आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घर-घर बांटे अक्षत,पत्र

अंगद राही / शिवगढ़,रायबरेली। श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के 10वें दिन क्षेत्र शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर से बड़े ही धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल स्वयंसेवकों एवं आनुषंगिक संगठनों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए अयोध्या धाम पूजित अक्षत एवं पत्र घर – घर पहुंचाए। लगाए जा रहे श्रीरामलला के जयकारों से समूचा शिवगढ़ कस्बा,दामोदर खेड़ा, भवानीगढ़ चौराहा गूंज उठा‌‌। गौरतलब हो कि बीती 1 जनवरी से राष्ट्रीय स्वयंसेवकों एवं आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान चलाया जा रहा रहा,जो आगमी 15 जनवरी तक चलेगा।

शोभायात्रा शिवगढ़ नगर पंचायत होते हुए भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंची जहां पर नगर पंचायत वासियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ की आचार्या बहनों के साथ ही भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। महिलाओं ने घर-घर अक्षत-पत्र वितरण किए, लोगों से आव्हान किया कि 22 जनवरी को अपने घर को दिवाली की तरह सजाना है, हर घर में कम से कम 5 दीपक जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाना है। अगर हो सके तो परिवार के साथ बैठकर 108 बार भगवान श्रीराम का जाप करें।

इस शोभायात्रा में धर्म जागरण जिला संयोजक रामजी जायसवाल,खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर,खण्ड कार्यवाह अंकुर सिंह, सह खण्ड कार्यवाह विनय त्रिवेदी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधानाचार्य शिवपाल यादव,शिवदेवी,गयेदु सिंह,रामशरण यादव, टीनू चंद्र रावत, रामेश्वर सिंह,कलावती मिश्रा,रमेश साइगल, राकेश कुमार रावत, अभिषेक अवस्थी, संतोष श्रीवास्तव, अमन त्रिवेदी, रणविजय सिंह,रवि सैनी, रतनपाल,अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *