ब्राइट फ्यूचरलाइफ केअर डॉ संजीत हर्बल सेंटर का भव्य उद्घाटन
रायबरेली: डॉ संजीत हर्बल सेंटर का भव्य उद्घाटन व कंपनी के इलीट लीडर राजू तिवारी द्वारा संम्पन-रायबरेली पाण्डेय काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में ब्राइट फ्यूचर लाइफ केअर के शॉप का भव्य उद्घाटन हुआ।
कंपनी के इलीट लीडर राजू तिवारी व टाटा लाइफ इन्सुरेंस के मैनेजर मोहित मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाट के उद्घाटन किया सर्वप्रथम विधिवत पूजन अर्चन व हवन हुआ उसके उपरांत कंपनी के लीडर्स के द्वारा आये हुवे मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ कंपनी के एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह पर्ल लीडर विजय तिवारीव गोल्ड लीडर राजकुमार गुप्ता का डॉक्टर संजीत जी द्वारा स्वागत व सम्मान हुआ राजू तिवारी सर् द्वारा लोगो को हेल्थ अवेरनेस के बारे मे बताया गया कैसे आज कल केमिकल युक्त भोजन से हमारे शरीर मे बीमारियों घिरती जा रही है अपने खान पान को चेंज करके हम इन बीमारियों से बच सकते है।
ब्राइट फ्यूचर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राधे श्याम शर्मा जी ने आज के समाज की गंभीर समस्या बेरोजगारी व बीमारी से मुक्त समाज निर्माण का विज़न लेके कंपनी ने लाखो परिवारों को सुरक्षित किया।इस मौके पे एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह,धैर्य शुक्ला,राजकुमार गुप्ता,विनय मौर्यविजय तिवारी,सर्वेश सिंह,पिंकीं तिवारी,संजय तिवारी सुभाष सिंह,गुलाब चन्द्र, किशन आदि प्रमुख रूप से रहे।











