आचार्य भरद्वाज इण्टरनेशनल स्कूल का भब्य उद्घाटन एवं मीट एण्ड ग्रीट कार्यक्रम
रिपोर्ट- टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र के ठोकरपुर में आचार्य भरद्वाज इण्टरनेशनल स्कूल का भब्य उद्घाटन एवं मीट एण्ड ग्रीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित क्षेत्र के लोगो को विद्यालय की खूबियों व अन्य विद्यालयों से भिन्नता के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक रोहित शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय स्मार्ट क्लास के साथ साथ अन्य आधुनिक सुविधा से लैस होेने के अलावां हर एक कक्ष में कैमरा, टीवी एवं कम्प्यूटर , ग्राउण्ड में स्वीमिंग पुल, एवं सोलर लाइटों से सुसज्जित है।
इस विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ बच्चों की रूचि के अनुसार उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जायेेंगे। जिसके लिए बच्चों की कैरियर काउंसिलिंग के साथ ही अमेरिका के शिक्षकों द्वारा आनलाइन क्लासेज की भी व्यवस्था की गई है। विद्यालय कैंपस पूर्णतया सौर ऊर्जा से संचालित होने के साथ ही स्वीमिंगपूल व खेल कूद के लिए बड़े मैदान से सज्ज है। विद्यालय में मार्शल आर्ट क्लासेज, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब आदि की भी व्यवस्था है।
आधुनिकता से लैस विद्यालय के शुभारम्भ पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, श्रवण कुमार सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, सेमरौता प्रधान देवीशरण बाजपेई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, अरूण कुमार मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, गोकुला इण्टर काॅलेज के पूर्व प्राचार्य कन्हैया लाल त्रिपाठी,राम सेवक सिंह, राजकुमार सिंह मोगा, प्रदीप सिंह,भोलू सिंह सहित क्षेत्रीय लोगो ने आधुनिक विद्यालय शुरू करने के लिए प्रबन्धक रोहित शर्मा को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की है।
