मध्य रामेश्वर मन्दिर के जीर्णोदार के पश्चात किया गया महाकन्या भोज का भव्य आयोजन

  • ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कराया मन्दिर का जीर्णोद्धार

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में स्थित मध्य रामेश्वर मन्दिर के जीर्णोद्धार के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ रामचरितमानस पाठ व हवन पूजन एवं महा कन्याभोज का भव्य आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में स्थित प्राचीन कालीन मध्य रामेश्वर मन्दिर में समूचे बैंती गांव के रहने वालों की अटूट आस्था है,समस्त ग्रामीण मध्य रामेश्वर की ग्राम देवता के रुप में पूजा अर्चना करते हैं।

किंतु पिछले एक दशक से मन्दिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। गांव के ही रहने वाले अंजनी त्रिवेदी, अरुण त्रिवेदी, लक्ष्मीकान्त वाजपेई, जगदंबा प्रसाद, शिवम मिश्रा, अंबिका दीक्षित, सेवानिवृत शिक्षिका शकुंतला, सूर्यवती आदि लोगों ने मिलकर मंदिर की बाउंड्रीवाल, चबूतरा, गेट आदि बनवाने के साथ ही पूरे मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया। मन्दिर के जीर्णोद्धार के पश्चात रविवार को प्रातःकाल मंत्रोच्चारण के साथ श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ हुआ।

जिसके समापन पर सोमवार को हवन पूजन, भजन एवं महाकन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान भोलेनाथ के जयकारों से समूचा गांव गूंज उठा। इस मौके पर अंजनी त्रिवेदी, अरुण त्रिवेदी, लक्ष्मीकान्त वाजपेई, जगदंबा प्रसाद, शिवम मिश्रा, अंबिका दीक्षित, सेवानिवृत शिक्षिका शकुंतला, सूर्यवती, रोहित साहू, शिवम त्रिवेदी, शिवम साहू, श्रवण त्रिवेदी, अनन्या त्रिवेदी, सालिनी त्रिवेदी, अभिनव उर्फ तनय त्रिवेदी, गिरजा शंकर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *