ग्राम पंचायत सदस्यों की हक की लड़ाई लड़ रही ग्राम पंचायत सदस्य महासभा : रवि सिंह
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा द्वारा जागरूकता बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार सिंह पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए रवि कुमार सिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 58194 ग्राम पंचायतों में 732563 ग्राम पंचायत सदस्य जनता द्वारा निर्वाचित होकर आते हैं।
इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद ग्राम पंचायत सदस्यों की तरफ ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही ग्राम पंचायतें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए रजिस्टर्ड ग्राम पंचायत सदस्य महासभा बनाई गई है। जिसके बैनर तले ग्राम पंचायत सदस्यों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य की दुर्घटना होने मौत होने पर 200000 रुपए दुर्घटना बीमा तो सरकार द्वारा कर दिया गया है किंतु मिल नहीं रहा है। प्रति बैठक 100 रुपये भत्ते की घोषणा की गई है किंतु अभी तक नही मिला।
प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह सरल ने कहाकि ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रतिमाह 2000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए, वार्ड के विकास के लिए निधि दी जाए, ग्राम पंचायत सदस्य को वार्ड की योजना बनाने का अधिकार दिया जाए। ग्राम पंचायत सदस्यों को सक्षम अधिकारी द्वारा परिचय पत्र प्रदान किया जाए। मुख्य संगठन मंत्री ध्रूव कुमार सिंह ने कहाकि निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की धनराशि वापस की जाए, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य को प्रतिमाह 1000 रुपए पेंशन दी जाए।
जिलाध्यक्ष कौशल किशोर पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य आयोग का गठन किया जाएगा। इस मौके पर बलवान सिंह यादव, चंद्रप्रकाश, विजय प्रताप, ग्राम पंचायत सदस्य बृजेश कुमार, राज प्रजापति, अंगद राही,सारिका, राजकुमार, बेचालाल आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










