अच्छी पहल: तिहाड़ जेल में बदलेगा कैदियों का जीवन, मिलेगा नए हुनर सिखने का मौका
कैदियों को कैद में ना रखते हुए, दिल्ली सरकार अब उनका जीवन सुधारेगी। जेल में बंद कैदियों को दिल्ली स्किल एंड आन्त्राप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की तरफ से अलग-अलग कौशल विकास आधारित कोर्स कराया जाएगा। रिहा होने पर यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट आगे नौकरी करने और सम्मानजनक जीवन जीने में कैदियों की मदद करेगा।
बता दें, दिल्ली स्किल एंड आन्त्राप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने तिहाड़ जेल प्रशासन के साथ करार किया है। करार के मुताबिक कैदियों का प्रशिक्षण कौशल निखारने के लिए यूनिवर्सिटी काम करेगी।
मामले में, वाइस चांसलर प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने बताया कि इस पहल से तिहाड़ जेल के कैदियों को सम्मानजनक जीवन जीने का एक मौका मिलेगा। दीर्घकालीन पुनर्वास और समाज की मुख्यधारा से भी कैदी जुड़ सकेंगे।
उन्होंने बताया कि कैदियों को आकर्षित करने के लिए यूनिवर्सिटी विशेषज्ञों की मदद से जेल में कई कार्यशालाएं। सेमिनार और सम्मेलन भी आयोजित करेगी। मौजूदा समय में बाजार की मांग के हिसाब से कौशल विकास का प्रशिक्षण कैदियों को दिया जाएगा। इतना ही नहीं कैदियों का आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए भी यूनिवर्सिटी प्रयास करेगी।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा कि इसके जरिए कैदियों को जुर्म और गुनाह की जिंदगी से दूर किया जा सकता है।