शिवगढ़ में 33.67 लाख की लागत से होगा कूडा डम्पिंग ग्राउन्ड का निर्माण
शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ नगर पंचायत में कूड़े का निस्तारण कराने के लिए 33 लाख 67 हजार से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण नगर पंचायत के अजीत खेड़ा वार्ड मे होने जा रहा है। जिसका बजट भी आ चुका है बस केवल बरसात समाप्त होने का इंतजार है।
कर्मचारी नगर क्षेत्र में घर-घर कूड़ा एकत्र कर डंपिंग ग्राउंड में डालेंगे, जिसका टेंडर भी हो चुका है। बारिश समाप्त होते ही भूमि पूजन के पश्चात कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसका लाभ नगर पंचायत की 15000 आबादी को मिलेगा। कूड़े को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने को लेकर नगर पंचायत द्वारा भारी संख्या में कूड़ा निस्तारण बॉक्स भी खरीदे जा चुके हैं जो नगर पंचायत कार्यालय में आ चुके हैं कूड़ा लाने ले जाने के लिए साईकिल रिक्शे एवं एक लोड़र वाहन खरीदा गया है जो गीले और सूखे कूड़े को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक ले जाने का काम करेगा।
अधिशासी अधिकारी राम अशीष ने बताया कि अजीत खेड़ा वार्ड में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण बरसात खत्म होते ही शुरू हो जाएगा जिसका बजट नगर पंचायत में आ चुका है।