गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करके गंगा जल से करें कुछ उपाय होगा धन लाभ का योग

हिंदू धर्म में मां गंगा को पवित्र माना जाता है ज्येष्ठ महीने में गंगा दशहरा का विशेष रूप से महत्व होता है तो इस दिन आप कर सकते हैं कुछ उपाय जिससे कि आपको हो सकता है धन योग का लाभ और आपके घर में होगी सुख शांति हिंदू धर्म के अनुसार प्रत्येक तिथि को अपना अपना विशेष महत्व होता है और प्रत्येक तिथि की पूजा पाठ भी अलग-अलग रूप से की जाती है इसी तरह एक पर्व दशहरा का होता है जिसमें मां गंगा की पूजा विधि के साथ-साथ हमारे आसपास की फसलों से भी जुड़े होते हैं वैसे तो दशमी तिथि प्रत्येक महीने में होती है लेकिन वर्ष की दो दशमी तिथि का अपना अलग ही महत्व होता है जैसे कि जेष्ठ माह की दशमी को सभी किसान भाई अपने प्रत्येक फसलों को काटकर अपने घर ले जाते हैं जैसे इधर की फसल गेहूं सरसों आलू आदि और कार्तिक माह की दशहरा तिथि को सभी लोग अपने घरों में धान की फसल को काटकर गंगा स्नान करने जाते हैं और मां गंगा को खीर का भोग लगाकर स्वयं भी खीर का प्रसाद खाते हैं और ज्येष्ठ माह में गेंहू की फसल को काटकर गंगा स्नान करते हैं क्योंकि सभी कामों से छुटकारा मिल जाता है और किसान भाइयों की फसल सुरक्षित अपने घर आ जाती है जिससे गंगा स्नान करते हैं और मां गंगा को हलवा पूरी का भोग लगाते हैं इसलिए जेष्ठ माह की दशहरा तिथि का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है और यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और यह पर्व ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन शाम को गांव धूलिया के समय मां गंगा को दीप प्रज्वलित करते हैं जो कि शाम के समय गंगा नदी में जलते दीपक देखने में बहुत ही सुंदर और मनमोहक लगते हैं और जलते दीपक से हमें सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है अबकी बार दशहरा का पर्व 30 मई 30 मई को मनाया जाएगा। गंगाजल से करे उपाय

मान्यता के अनुसार गंगाजल से कुछ उपाय किए जाते हैं जो कि आपको समस्त कष्टों और पापों से मुक्ति प्रदान करते हैं और आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि के द्वार खोलते हैं आज सभी दशहरा के दिन गंगाजल से उपायों को आजमा सकते हैं गंगाजल से उपाय करके मिलेंगे धन लाभ के योग.

अगर आप जेष्ठ महीने में दशहरा के दिन आप शिवलिंग की पूजा या अभिषेक गंगाजल गाय के दूध चीनी बेलपत्र और नीले फूल से करते हैं आपके घर परिवार में हमेशा खुशी का माहौल बना रहेगा आपके जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहेगी इस प्रकार से करें शिवलिंग की पूजा शिवलिंग का पूजन तांबे के लोटे में जल ले और किसी गिलास में गंगाजल को ले ले और गाय का कच्चा दूध ले ले और थोड़ी सी चीनी मिलाकर इसे आप मंदिर या फिर घर में शिवलिंग है तो करें शिवलिंग की पूजा इस प्रकार करने से आपके घर में धन-धान्य का योग बना रहेगा और घर में धन लाभ होगा जो कि आपके लिए शुभ हो सकता है।
सूर्य को अर्ध्य गंगाजल से इस प्रकार दे
दशहरा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके उसके बाद तांबे के लोटे में जल ले ले और फिर गंगाजल मिला लें और गुड़ के साथ रोली या फिर कुमकुम मिला लें और सूर्य को अर्घ्य देते समय सूर्य को के मंत्रों का 12 बार जप करें अगर आपको मंत्र नहीं आते हैं तो सूर्य के नामों को लेकर भी सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं और आदित्य स्त्रोत का पाठ करें जिससे आपकी नौकरी व्यवसाय में भी आपको सफलता मिलेंगी तांबे के लोटे में गुड़ गंगाजल और कुमकुम डालकर लाल पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से अपने परिवारिक संबंधों में मिठास रहती है ।
गंगाजल से स्नान करने से होगी मनोकामनाएं पूरी ।
दशहरा के दिन अगर आप गंगा स्नान करने नहीं जा पाते हैं तो घर में ही करें गंगा स्नान पहले आप घर के पानी से स्नान करें उसके बाद साफ स्थान पर गंगाजल को थोड़ा सा लेकर अपने सिर पर डालकर स्नान करें क्योंकि अगर आप पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करेंगे तो पानी के साथ गंगाजल भी नालियों से बहेगा जोकि गंगाजल का नालियों से बहना अशुभ माना जाता है गंगाजल से स्नान करने आप के समस्त विकार नष्ट हो जाते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है गंगा स्नान करने के बाद घर में ही करें मां गंगा की पूजा और पूजा के बाद ब्राह्मण गरीब कन्याओं को करें दान पुण्य जो कि आपके लिए विशेष फलदाई होगा ।
घर में पूजा स्थान पर ही रखें गंगाजल
जब आप गंगा स्नान करके आते हैं तो गंगा जी से जल भर कर लाते हैं जो कि आपको गंगाजल पूजा के स्थान पर ही रखना चाहिए और प्रत्येक दिन पूजा करते समय भगवान को जल स्नान कराने के बाद गंगाजल से भी स्नान कराना चाहिए उसके बाद गंगाजल की कुछ बूंदे पुष्प के सहारे अपने पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए ऐसा करने से आपके घर में कोई नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती है इस उपाय के करने से आपके घर में खुशहाली भी बनी रहती है ।
गरीबों को पिलाए मीठा पानी
इस महीने में धूप बहुत ज्यादा होती है जिस कारण लोग बहुत जल्दी ही प्यासे हो जाते हैं और पुराने लोग भी कहते थे कि इस महीने में सभी जीव जंतु भी प्यासे रहते हैं तो अगर आप के आस पास कोई पानी की व्यवस्था है तो जीव जंतुओं के लिए किसी भी स्थान पर पानी का प्रबंध करें और गरीब असहाय लोगों को मीठा पानी बनाकर उसमें थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर पिलाने सेआपको बहुत शांति मिलेगी और गरीबों की दुवायें से आपके सभी बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे और जीव जंतुओं को पानी पिलाने से आपको धन योग के साथ-साथ आपकी सभी मुसीबतें और परेशानियां भी नष्ट हो जाएंगी।
इन स्थानों पर रखे गंगाजल
दशहरा के दिन गंगाजल को किसी पीतल के बर्तन में भरकर उसे उत्तर और पूरब के ईशान कोण में रखने से आपके घर के आसपास जो भी नकारात्मक शक्तियां होती है वह सब नष्ट हो जाती हैं इस उपाय को दशहरा के दिन गंगाजल से करें और इस उपाय को आजमाएं जो कि आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगी और आपके लिए धन का योग भी बनाएंगे अगर आप सब को हमारी स्टोरी अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर शेयर करें और लाइक करें इसी तरह से आर्टिकल को पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहें और अपने विचारों को कमेंट कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *