Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर ये छोटा सा काम करना न भूले, सभी दुखों और तकलीफो से मिलेगी मुक्ति
Ganesh Chaturthi 2024: भाद्रपद माह गणेश पूजन को समर्पित है।
Ganesh Chaturthi 2024: भाद्रपद माह गणेश पूजन को समर्पित है।
इस माह में विघ्नहर्ता की पूजा करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति होती हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस माह को गणपति जी के जन्म से जोड़ा जाता है,
क्योंकि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश जी का जन्म हुआ था।
हर साल इस तिथि को गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन भक्तजन गणपति जी को घर लाते हैं,
भक्तजन गणपति जी को घर लाते हैं, और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं।
यही नहीं मोदक, खीर, फल और कई तरह की मिठाइयों का भोग भी लगाते हैं।
बप्पा की पूजा करने से ज्ञान, विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती हैं।
साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है।
ब्रह्म योग बन रहा है, जो रात 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
गणेश चालीसा का पाठ करने से विघ्नहर्ता सभी के दुखों और कष्टों को हर लेते हैं।