भू-माफिया, सियासत और अफसरशाही के बीच खेला जाता है अवैध खनन का खेल!
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने महंगे दामों पर बिक्री की जा रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी अन्जना बने हुए है।
सफदरजंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहरामऊ ग्राम में कई दिनों में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है।इस काले कारोबार में कई टैक्टर ट्रालियों से मिट्टी उठाकर महंगे दामों पर खुलेआम बिक्री की जा रही है।
इस काम को अंजाम देने वाले ठेकेदार ऊंची पहुंच या फिर सेटिंग वेटिंग के खेल के कारण इन पर कोई अंकुश नही लगा पा रहा है। हालांकि जब क्षेत्रीय लेखपाल राजेश तिवारी से मिट्टी के खनन के सम्बन्ध मे जानकारी चाही तो वह बिल्कुल अंजान बन गये लेखपाल राजेश तिवारी बताते है कि किसके नाम खनन विभाग से परमिशन हुआ है हमें कुछ जानकारी नही है। थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी से जब जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में नही है जांच करने की बात कही है।











