गूढ़ा रजबहा की पटरी की रिपेयरिंग के नाम पर किया जा रहा खेल
- कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव की शिकायत पर हरकत में आए अधिकारी
शिवगढ़,रायबरेली। जहां एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क की रिपेयरिंग में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है, जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव दिनेश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है। गौरतलब हो कि वर्षों से गड्ढ़ों में तब्दील गूढ़ा रजबहा की पक्की पटरी पर वर्तमान समय में सिंचाई विभाग द्वारा रिपेयरिंग कराई जा रही है।
ग्रामीणों की मानें तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के मध्य बन्दरबांट के चलते रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी की जा रही है। आलम यह है कि गड्ढ़ों को डस्ट मिश्रित गिट्टियों से भरने के बजाय शनिवार को बोल्डर डालकर ऊपर से नहर की बलुई मिट्टी डाली जा रही थी। जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव दिनेश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है, हालांकि शिकायत के बाद हरकत में अधिकारियों ने ऊपर से डाली गई नहर की मिट्टी को हटवा दिया है। इस बाबत जब सिंचाई विभाग के जेई रमाकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गिट्टियों के ऊपर मिट्टी डाले जाने की जानकारी नहीं थी, जानकारी होते ही मिट्टी हटवा दी गई है और मानक के अनुरूप नहर की पटरी की रिपेयरिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
