छुट्टा पैसे देने से मना करने पर जुआरी एग्रो के मैनेजर की पिटाई
शिवगढ़ (रायबरेली) : थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर छुट्टा पैसा न देने पर कुछ लोगो ने जुआरी एग्रो के मैनेजर को जमकर मारा पीटा। शनिवार की शाम गणेशगंज के रहने वाले सुरेश कुमार बाजार सब्जी लेने भवानीगढ़ चौराहे पर आये जो छूट्टा पैसा लेने के लिए भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित जुआरी एग्रो केंद्र पर पहुंचे जहां मौजूद मैनेजर सौरभ पांडेय से उन्होंने छूट्टा पैसे मांगे तो मैनेजर द्वारा कहा गया कि खुले पैसे नहीं है जिस पर उन दोनों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई की सुरेश कुमार ने अपने साथियो के साथ मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट को देखते हुए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लेकिन किसी ने बीच बराव करने का प्रयास नहीं किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश गुप्ता ने बताया कि मोहर्रम के त्यौहार को लेकर अभी थाना क्षेत्र में हैं तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










