पशु आरोग्य मेले में किया गया पशुओं का नि:शुल्क उपचार
रिपोर्ट अंगद राही
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार दे रही पशुपालन को बढ़ावा : विनय वर्मा
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेड़ारु में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा द्वारा फीता काटकर एवं गौ माता की पूजा से किया गया।
मेले में आए 406 पशुओं का चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। मेले में आए पशुपालकों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि विनय वर्मा ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पशुपालन का विशेष महत्व है तकनीकी के इस युग में भले ही खेती मशीनरी पर आधारित हो गई है किन्तु आज भी खेती में पशुओं का कम योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान भाई पशुपालन से दुग्ध उत्पादन करके अपनी आय बढ़ाने के साथ ही खेतों में गोबर की खाद का प्रयोग करके उत्पादन लागत कम कर सकते हैं।
इससे एक तो मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा दूसरा खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने से भोजन की थाली विषमुक्त होगी। उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर शिवगढ़ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.इंद्रजीत वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा, कृषक कन्हैयालाल, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, आलोक पटेल सहित, दीपू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
