मुरसाना में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
- नेत्र जांच शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को लखवाटी के गांव मुरसाना में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 152 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है।
जनपद बुलंदशहर के लखवाटी के गांव मुरसाना में जिला अंधता निवारण समिति के तत्वधान में निर्फाद नेत्र चिकित्सालय बाजना जनपद मथुरा के अनुभवी नेत्र सर्जन चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ डॉ गौरव सक्सेना, हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 152 मरीज ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। आयोजित नेत्र जांच शिविर में मरीजों की जांच के उपरांत दवाई के साथ चश्मा भी बांटे गए। इस मौके पर डा. अनिल कुमार, एके भटनागर, डा. वैशाली, सुभाष सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।