कांग्रेस कार्यालय में 14 दिसम्बर को आयोजित होगा नि:शुल्क नेत्र शिविर
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत भवानीगढ़ चौराहा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आगामी 14 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को चिकित्सालय की बस द्वारा कैसरबाग लखनऊ ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरान्त पुन: उसी बस से कांग्रेस कार्यालय पहुंचा दिया जाएगा। शिविर का आयोजन कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव दिनेश यादव व सत्येंद्र सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा किया जाएगा। दिनेश यादव ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों को मोबाइल नबर एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। ऑपरेशन संबंधित व्यय इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय वहन करेगा। इसके साथ ही शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों के नजर के चश्मे 200 से 300 रुपए के न्यूनतम मूल्य में बनाए जाएंगे।