पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम
पुण्यतिथि पर अनूप खेड़ा में आयोजित की गई विचार गोष्ठी
शिवगढ़,रायबरेली : कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र के अनूप खेड़ा मजरे बैंती में शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पूण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बाबू जगजीवन राम के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। एडवोकेट गौरव मिश्रा ने जिनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबूजी ने बिहार प्रान्त में जन्म लेने के उपरान्त बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय व कोलकाता विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की तथा भारत के कृषि मंत्री, रक्षा मंत्री, उप प्रधानमंत्री जैसे पदों को सुशोभित किया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने बाबू जगजीवन राम के आदर्शो, विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ग्राम अध्यक्ष राजेंद्र रावत, दीपू गौतम विज्जन रावत, रामेश्वर रावत, महेश गौतम, राम सजीवन, नीरज जायसवाल, दिनेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी