पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.मनोज कुमार पाण्डेय ने की पारिवारिक मुलाकात
- जगदीशपुर में हुआ मनोज पाण्डेय का जोरदार स्वागत ! बढ़ाया मनोबल
शिवगढ़,रायबरेली। पारिवारिक मिलन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के जगदीशपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऊंचाहार विधायक डॉ.मनोज कुमार पाण्डेय ने बड़े बुजुर्गों एवं सभ्रान्त नागरिकों से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज के नेतृत्व में अंजनी अग्निहोत्री, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, अमित मिश्रा, दीपक अवस्थी, प्रियांशु द्विवेदी आदि लोगों द्वारा डॉ.मनोज पाण्डेय का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया एवं उन्हें भगवान परशुराम व भगवान श्रीराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी दीक्षित ने डॉ.मनोज पांडेय को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
शिष्टाचार पारिवारिक मुलाकात के दौरान डॉ.मनोज कुमार पाण्डेय ने कहाकि विविधताओं से भरा यह देश हमेशा इकट्ठा रहता है यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है। परिवार वह जो एक दूसरे के सुख-दुख में काम आए, दुख सुख में साथ खड़ा रहे।
चुनाव के समय अपने फायदे के लिए भावनात्मक खिलवाड़ करने वाले कभी पारिवारिक रिश्ता नहीं निभा सकते। उन्होंने कहा कि मैंने समाज के हर वर्ग के बड़े बुजुर्गों को सम्मान देने एवं युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर चलने एवं उन्हें सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा से संघर्ष का, साथ का, सम्मान का मेरा लम्बे समय से बड़ा ही अटूट रिश्ता रहा है। कवि जमुना प्रसाद पाण्डेय ‘अबोध’ ने स्वरचित करता पढ़कर मनोज पाण्डेय का स्वागत किया।
मंच संचालन अजय पाण्डेय द्वारा किया गया। इस मौके पर रज्जन श्रीवास्तव, वीरेंद्र द्विवेदी, अंबिका प्रसाद दीक्षित, मोहम्मद नन्हू, राहुल द्विवेदी, दिलीप दीक्षित, रमाकान्त द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद मौर्य,ओसाह प्रधान मनोज त्रिवेदी, महावीर लोधी, शिव पल्टन द्विवेदी, शिवकुमार यादव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, ललित तिवारी, अभिषेक अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।