भारत बन्द के समर्थन में पैदल मार्च कर बीडीओ कोे सौपा ज्ञापन
शिवगढ़,रायबरेली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ भारत बन्द का समर्थन करते हुए शिवगढ़ में युवा समाजसेवी आलोक कुमार बौद्ध के नेतृत्व सामाजिक संगठन एवं अनुसूचित जाति के लोगों ने हाथ में भारत बंद की तख्तिया लेकर बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय दामोदर खेड़ा से पैदल चलकर शिवली चौराहा होते हुए शिवगढ़ ब्लॉक में पहुंचकर शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय को सरकार अध्यादेश लाकर वर्गीकरण की व्यवस्था को तत्काल समाप्त करें।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आरक्षण व्यवस्था को भारतीय संविधान की 90वीं सूची में शामिल किया जाए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जाति को मिले आरक्षण से सामाजिक पिछड़ापन अब तक समाप्त नहीं हो पाया है इसलिए इसमें क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू करना असंवैधानिक है सहित आदि मांगे शामिल है। इस मौके पर संयोजक दीपक कुमार बौद्ध निवासी मवइया, बौद्ध उपासक महासभा के तहसील अध्यक्ष बसंतलाल, मनोज कुमार रावत, रोहित गौतम शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जगजीवन भारती, अमरीश बौद्ध, राज नरायण, अनिल कुमार शिव शंकर, गोविंद प्रसाद, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी