फॉलोअप : छत से गिरने से हुई थी सचिन सिंह की मौत पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
रिपोर्ट अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमवा पुलिस चौकी अंतर्गत पूरे अमेठिया मजरे सीवन में सोमवार की रात हुई युवक सचिन सिंह की मौत के मामले में बुधवार को आई पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि युवक के छत से गिरने से उसके सिर में लगी चोट से युवक की मौत हुई थी।
थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि युवक की मौत छत से गिरने के कारण हुई थी। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे अमेठिया मजरे सीवन में मंगलवार की सुबह 24 वर्षीय नवयुवक सचिन सिंह का शव उसी के घर के सामने संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था जिससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे थे कोई इसे छत से गिरकर मौत होने की बात कह रहा था तो कोई हत्या की आशंका जता रहा था। लेकिन बुधवार को आई पीएम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि युवक की छत से गिरने से मौत हुई थी।











