बछरावां : बड़ी शिद्दत से कर्बला में दफन किए गए ताजिऐ हुसैन के दीवानों ने अंगारों पर चलकर किया मातम
रिपोर्ट – ललित मिश्रा
बछरावां रायबरेली मोहर्रम की दसवीं तारीख को हुसैन के दीवानों द्वारा मोहर्रम कमेटी के सदर सभासद शकील मंसूरी के नेतृत्व में एक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के अंदर 16 स्थानों पर रखी गई ताजियों को शामिल किया गया जुलूस बछरावां कस्बे की मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ तरबूज मंडी वचूड़ी मंडी पहुंचा जहां पहले से ही लकड़िया जलाई गई थी और उसके अंगारे धधक रहे थे उन अंगारों पर चलकर हुसैन के दीवानों द्वारा मातम किया गया.
इससे पहले या हुसैन की सदाओसे हुसैन की कुर्बानी को याद किया गया कुछ जोशीले नौजवानों द्वारा बिजली की राड एवं जंजीरों से अपनी पीठ पर प्रहार कर हुसैन के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार किया गया जुलूस के दौरान रहमत अली मदारी सिराज खान सीखो इमरान अली मंसूरी मुजीब अहमद नदीम मंसूरी हरीश चंद सोनकर शुजात अली मोहम्मद असलम मुस्लिम मंसूरी कल्लू मोहर्रम अली रानी मोहम्मद कलीम रजा आमीन मंसूरी निजामुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे इस मौके पर थाना अध्यक्ष जगदीश यादव के निर्देशन व कस्बा प्रभारी अजय बालियान के नेतृत्व में महिला पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.