Flood of faith gathered in the Bhandara organized in Gauri Shankar Mahadev Temple.

गौरी शंकर महादेव मन्दिर में आयोजित भण्डारे में उमड़ा आस्था का सैलाब

पवन शुक्ला, कमलेश बाजपेई द्वारा किया गया भण्डारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्राचीन कालीन गौरी शंकर महादेव मन्दिर दहिगवां में तृतीय विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ,जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। प्रातः 9 बजे विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया तत्पश्चात कन्याभोज से विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला जिसमें क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से पहुंचे हजारों ने गौरी शंकर महादेव मन्दिर, संकट मोचन मंदिर में माथा टेककर बड़ी ही शिद्दत के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

सुबह के शाम तक भण्डारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं भण्डारे में पहुंचे कलम के सिपाही पत्रकारों को भण्डारे के आयोजक पवन शुक्ला, कमलेश बाजपेई द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला ने बताया कि भोलेनाथ का यह मन्दिर सैकड़ो वर्ष पुराना है जिसमें श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। वहीं बगल में स्थित संकट मोचन बजरंगबली का मंदिर जीणोद्धार के पश्चात श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस मौके पर सचिन बाजपेई, श्याम बाजपेई, नितिन बाजपेई, सौरभ मिश्रा, गंगाधर त्रिवेदी, अंकित मिश्रा, सपना मिश्रा, बबली शुक्ला, विजय शुक्ला, खुशी शुक्ला, अनामिका मिश्रा, अनामा मिश्रा, शिव प्रकाश अवस्थी, कमल बाजपेई, जितेंद्र अवस्थी, हर्ष शुक्ला, विजयकांत मिश्रा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *