चलो बुलावा आया है माता रानी ने बुलाया है..….
- दामोदर खेड़ा में मां भगवती का प्रथम विशाल जागरण सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवली अन्तर्गत दामोदर खेड़ा गांव में मां भगवती का प्रथम विशाल जागरण सम्पन्न हुआ। जागरण में श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के मशहूर गायक रिंकू जायसवाल सहित गायकों द्वारा गाए गए माता रानी के भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते रहे। चलो बुलावा आया है, माता रानी ने बुलाया है.., शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए…., मैया का चोला है रंग लाल, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा सहित भक्ति गीतों पर श्रोता माता रानी के जयकारे लगाते हुए जमकर थिरके। जागरण में कलाकारों द्वारा गणेश जी, शंकर- पार्वती जी, मां दुर्गा, राधा कृष्ण जी सहित सुन्दर आकर्षक झांकियों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के दामोदर खेड़ा मजरे शिवली में मां दुर्गा पूजा पण्डाल के संयोजक रामदेव,अध्यक्ष रामभवन, सहयोगी प्रदीप यादव, सुधीर कुमार, सुमित, अखिलेश,धर्मू, सोनू ,शिवम सिंह, बृजेश ,अमर सिंह ,शिव बहादुर, मुकेश,मदन मोहन, आशुतोष सहित ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। नवरात्रि के पांचवे दिन मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया गया। रात्रि 8 बजे से प्रातः 3 बजे तक आयोजित माता रानी के जागरण में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जागरण में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोता गण माता रानी की भक्ति में सराबोर होकर रात भर झूमते गाते और माता रानी के जयकारे लगाते रहे। इस मौके पर शिवली प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद त्रिवेदी, पूर्व पत्रकार एवं समाजसेवी सुनील शुक्ला, आचार्य बृजेंद्र शुक्ला,सुशील त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सुबह शाम आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
दामोदर खेड़ा में सजे माता रानी के दरबार में सुबह शाम होने वाली आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते नहीं बनती। अपने नियत समय पर आरती में श्रद्धा भाव से पूरा गांव इकट्ठा हो जाता है। गांव में पहली बार माता रानी का दरबार सजाये जाने को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति दिखाई पड़ रही है। आरती के समय माता रानी के जयकारों से समूचा गांव गूंज उठता है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी